
सुनील थपलियाल
बड़कोट। उत्तरकाशी जिले की बड़कोट तहसील के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत चोपड़ा के 8 गांव के ग्रामीणों ने गढ़ अम्बेडकर रोड़ का चौड़ीकरण व डामरीकरण नही होने पर चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बड़कोट एसडीएम के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर सड़क के चौड़ीकरण तथा डामरीकरण की मांग की तथा सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण को लेकर लिखित आदेश जारी नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
खाटल पट्टी के ग्राम पंचायत चोपड़ा, देवल, गढ़, कसलाना, न्यूडी, छिलोरा, मप्पा एवं चरणाचक के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायतों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अगर उत्तराखंड शासन- प्रशासन इस रोड़ का चौड़ीकरण और डामरीकरण को लेकर यदि कोई लिखित आश्वासन /आदेश नहीं दिया जाता है तो इस बार खाटल पट्टी के लगभग 2000 मतदाताओं द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 का मजबूर होकर बहिष्कार किया जाएगा।
गढ़ अंबेडकर सड़क से जुड़ने वाले क्षेत्र पंचायत चौपड़ा के 8 गाँव के लोग काफी लंबे समय से सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। इस क्षेत्र के लिए कपनौल मुख्य सड़क मार्ग से गढ़ अंबेडकर क्षेत्र के लिए कच्ची व संकरी हल्का वाहन रोड़ है। 5 किलोमीटर लंबा यह सड़क करीब 32 साल पहले उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती सरकार के शासनकाल में बना था। लेकिन आज तक इस सड़क का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पृथक उत्तराखंड राज्य बनने के बाद कांग्रेस और भाजपा की बारीबार सरकारें रही, लेकिन शासन-प्रशासन की तरफ से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है और धरातल पर अभी तक कुछ भी काम नहीं हो पाया। ज्ञापन पर ग्राम प्रधान चोपड़ा, देवल, गढ़, कसलाना, न्यूडी, छिलोरा, मप्पा एवं चरणाचक के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।
टीम यमुनोत्री Express