
यमुनोत्री express ब्यूरो
नैनबाग/टिहरी गढ़वाल
यहां मुर्गों से भरा एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र नई टिहरी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनबाग क्षेत्रान्तर्गत बड़ेथी-बनचोरा मोटर मार्ग पर बसाण गांव के समीप अम्बिगांव के पास एक पिकअप वाहन (मुर्गा वाहन) सड़क से लगभग 15-20 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे।जिनमें से
एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई है, जबकि
एक व्यक्ति घायल हो गया है।घायल को निजी वाहन से नैनबाग चिकित्सालय ले जाया गया है।
756 Views