जयप्रकाश बहुगुणा बड़कोट/उत्तरकाशी नौगांव विकासखण्ड के सुदूरवर्ती गांव ग्राम सभा धारी पल्ली के अंशुल डोभाल का चयन राज्य की अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है।अंशुल आज से अंतराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में उत्तरप्रदेश की टीम के विरुद्ध मैच खेलेंगे। बारू क्रिकेट प्रशिक्षण एकेडमी बद्रीपुर से कोचिंग ले रहे अंशुल डोभाल के पिताजी विनोद …