नौगांव।यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौगांव ब्लॉक के पास एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त वाहन में केवल चालक मौजूद था, जिसे हल्की चोटें आई हैं। राहत की बात यह रही कि कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात जवान शुरवीर सिंह का बताया जा रहा है। वह अपने तैनाती स्थल की ओर जा रहे थे, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया, जिससे यह हादसा हुआ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत सहायता कार्य शुरू किया। इसके साथ ही फायर स्टेशन के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे।
कड़ी मशक्कत के बाद पोकलैंड मशीन की मदद से वाहन को सुरक्षित बाहर निकाला गया। चालक को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य में त्वरित कार्रवाई के लिए फायर स्टेशन की टीम की सराहना की है।

