नौगांव । मंगलवार को प्रखंड के बनाल क्षेत्र में गुलाडी़ गांव में ध्याणि मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें गांव की लगभग दो सौ विवाहित और अविवाहित ध्याणियों ने प्रतिभाग किया,इसके बाद पहले दिन ध्याणियों ने अपने आराध्य मैती देवता राजा रघुनाथ महाराज के साथ पहले पुजेली थान से गंगनानी तक सैकड़ों ध्याणियों और श्रद्वालुओं ने शोभा यात्रा निकाली और यमुना स्नान किया उसके बाद देव डोली गंगनानी से गुलाडी़ गांव पंहुची जहां ग्रामीणों ने राजा रघुनाथ महाराज और सभी ध्याणियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंगलवार को गुलाडी़ गांव दो सौ के लगभग विवाहिता और अविवाहित ध्याणियों ने राजा रघुनाथ महाराज की पूजा अर्चना में प्रतिभाग किया जिसमें देव पुजारी भास्कर सेमवाल ने पुजा अर्चना की और ध्याणियों ने अपने मैती देवता राजा रघुनाथ को सोने का सुर्य चक्र भेंट किया और सभी ध्याणियों ने क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की कामना की, इसके अलावा ध्याणियों के द्वारा रथ देवता,संकटारू देवता और मां काली और पांडव देवताओं सहित अन्य को को चांदी का छत्र भेंट किया उसके बाद सुंदर परिधानों से सजे सभी ध्याणियों ने तांदी नृत्य किया।
ध्याणियों को ग्राम प्रधान मनीष कुमार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और राजा रघुनाथ से क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की कामना की और ग्रामीणों ने सभी ध्याणियों का आभार जताया और विशाल भंडारा सभी श्रद्धालुओं को दिया।
गांव के वयोवृद्ध बुजुर्ग कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल ने बताया कि गांव के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है जब गांव में हमारी सभी ध्याणियां अपने आराध्य देव राजा रघुनाथ महाराज के साथ गांव पंहुची यह ऐसा पहली बार हुआ जब दो सौ विवाहित और अविवाहित ध्याणियां एक साथ पंहुची और आशीर्वाद लिया, उन्होंने इस सुनहरे पल पर ग्रामीणों ने सभी ध्याणियों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की है।
ध्याणि मिलन कार्यक्रम में देव माली मनोज सेमवाल, भास्कर सेमवाल,शारदा देवी,गोविन्दी,रूदा,दमती,आरती,वर्षा,प्रिति,शिवानी,पुजा, कुसुम,रचना प्रधान मनीष कुमार, बृजेश, विजय प्रकाश,गुरूप्रसाद, कमलेश्वर, रमेश नौटियाल,सोनू नौटियाल,घनश्याम नौटियाल सहित तमाम सैकड़ों ध्याणियां और ग्रामीण उपस्थित रहे।

