Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

राजनीति।नौगांव में जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास पर हुई चर्चा और पूर्व विधायक राजकुमार को बधाई देने वालों का लगा तांता… पढ़ें खबर।

नौगांव । विधानसभा पुरोला के नौगांव लोक निर्माण अतिगृह के मैदान में जिला पंचायत सदस्य विजय बधानी के अध्यक्षता में एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विधानसभा पुरोला के विभिन्न क्षेत्रों में हजारों लोग पंहुचे और क्षेत्र के विकास के लिये अपने अपने विचार साझा किए।

मालूम हो कि यह कार्यक्रम पूर्व विधायक और दर्जाधारी मंत्री राजकुमार के जन्मदिन भी मनाया गया जिसमें सबसे पहले स्वर्गीय अंकिता भंडारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद वक्ताओं अपने विचार रखे और पूर्व विधायक राजकुमार को बधाई दी, उसके बाद वर्तमान की गतिविधियों पर विचार रखे कि नौगांव विकासखण्ड के नौगांव की जन समस्याओं पर चर्चा हुई ।

नौगांव क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा,और मूलभूत सुविधाओं को लेकर क्षेत्र की अनदेखी हो रही यह बात पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा ने कही
इस जन संवाद कार्यक्रम में बलदेव रावत ने आरोप किया कि पुरोला विधानसभा में का सिर्फ सोशल मीडिया पर हो रही और जमीन पर इनकी कोई उपलब्धि नहीं, विधायक पुरोला पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया और ऐसे दर्जनों गणमान्यों ने अपने विचार रखे और क्षेत्र के आगे के विकास के लिये रोड़ मैप तैयार करने को लेकर चर्चा हुई।
इस जन संवाद कार्यक्रम में जिस तरह से लोगों हुजुम उमड़ा उसने यह संकेत जरूर दिया कि स्थानीय लोगों को सतारूढ़ विधायक के खिलाफ बड़ी नाराजगी थी,और खुले मंच से आरोप लगाया कि क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रहे हैं।
पूर्व विधायक और राज्य मंत्री राजकुमार ने पंहुचे हजारों लोगों का धन्यवाद किया और बताया कि क्षेत्र के विकास के सभी को एकजुट होने की जरूरत है, बताया कि वह विपक्ष में रहकर पर विधानसभा लगभग सात सौ करोड़ के विकास कार्य किए हैं।
सामाजिक सौहार्द कार्य करने के लिए उन्होंने हमेशा कार्य कर क्षेत्र को बांटने का काम किया लेकिन वह सामाजिक मर्यादा के तहत क्षेत्र का काम करेंगे।
पूर्व विधायक राजकुमार ने आगामी आने वाले विधानसभा में लोगों का आशीर्वाद मांगने का काम किया और उनके जन्मदिन पंहुचे सभी लोगों का धन्यवाद किया।
और अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया और धन्यवाद किया।
जिला पंचायत सदस्य विजय बधानी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शशी मोहन राणा,इं किशन लाल,जिला पंचायत सदस्य प्रियंका थपलियाल,अमीरचंद शाह,भाजपा नेता संजय थपलियाल,श्याम सिंह राणा, बलदेव असवाल, भरत सिंह रावत,रमेश असवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन रावत, श्वेता राजकुमार,विजयपाल रावत, चंद्रशेखर पंवार, रमेश इंदवाण, सहित सैंकड़ों जनप्रतिनिधि और दूरदराज क्षेत्रों के हजारों लोग मौजूद रहे ‌

Related posts

Uttarkashi:पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुक्ति के तहत हजारों छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति के प्रति किया गया जागरूक

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:बोलेरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त, एक की मौत ग्यारह घायल

admin

नैनबाग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की नियुक्ति की जांच पर गणेश गोदियाल ने चार सदस्य टीम का किया गठन 

admin

You cannot copy content of this page