नौगांव। विकासखण्ड नौगांव के दारसौं गांव में धारकोटा स्टेडियम में रवांई घाटी खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आगाज 21दिसम्बर से होगा जो अगले साल 2026 तक चलेगा।
खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर खेल समिति की तरफ से लगभग तैयारियां पूरी कर दी गई है और प्रचार प्रसार भी चल रहा है जिसमें अधिक से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले सकें।
मालूम हो कि दारसौं के धारकोटा स्टेडियम में रवांई घाटी खेल-कूद प्रतियोगिता दशकों से चल रही है और गत वर्ष यह दर्जनों टीमें हिस्सा लेती हैं, खेल-कूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से क्रिकेट को शामिल किया गया है जिसमें ए पाल ग्रामीण और बी पाल ओपन खेल के हिसाब से समिति इस प्रतियोगिता को करायेगी जिसमें ईनाम की राशी प्रथम विजेता टीम के लिए 51 हजार और द्वितीय विजेता के लिए 31 हजार का आकर्षक ईनाम और ट्राफी सहित मैन ऑफ द मैच और सीरीज भी दी जायेगी।
खेल समिति के चंडी प्रसाद नौटियाल ने बताया कि रवांई घाटी खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजक समिति के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खेल प्रतियोगिता में सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है ।
इसके अलावा नौटियाल ने बताया कि विशेष प्रस्थितियों में टूर्नामेंट में संशोधन भी किया जा सकता है।

