उत्तरकाशी ।धराली भीषण त्रासदी के बाद अब मदद के लिए हाथ आगे बढ़ना शुरू हो गये है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने एक माह वेतन और अपनी सांसद निधि से एक करोड़ की सहायता राशि देने का पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। उन्होंने धराली में आई भीषण आपदा की इस घड़ी में साथ रहते हुए हर सम्भव मदद का भरोषा दिया है।
मालूम हो कि मंगलवार 5 अगस्त को धराली व हर्षिल में भीषण जल प्रलय ने कुछ ही छण में सब कुछ खत्म कर दिया । मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए रुड़की निवासी राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने आपदा पीड़ितों के पुनर्वास व राहत कार्यो के लिए अपना एक माह का वेतन और सांसद निधि से एक करोड़ की स्वीकृति देते हुए मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र भेजा है। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि मै उत्तरकाशी के धराली में विगत दिनों आयी भीषण त्रासदी राहत एवं बचाव कार्यो हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अथक प्रयासों की प्रसंशा करती हूं तथा अपने प्रदेश में आई आपदा प्रभावितो के साथ खड़ी हूं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सभी को आपदा प्रभावितों के साथ खड़ा होना होगा तथा मदद के लिए आगे आना होगा। उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों को भरोषा दिया कि हम हैं आपके साथ।