देहरादून। नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनाव की अधीसूचना जारी हो चुकी है और राष्ट्रीय पार्टीयों ने अभीतक अपने संभावित दावेदारों के नामों की घोषणा नहीं की है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार आज पार्टी अपने संभावित दावेदारों के नामों की अधिकारिक घोषणा कर सकती है।
यह खबर सामने आने के बाद भाजपा खेमे में गहमागहमी का माहोल है और दावेदारों की नजर पार्टी के फैसले पर है।
भाजपा के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्टी और प्रवेक्षक मंडल ने सभी दावेदारों की नामों की सूची हाईकमान को भेज दी है जिनके नामों की घोषणा होने की उम्मीद देर सांय तक है।
अब देखना यह होगा कि आखिर पार्टी कौन से दावेदार पर अधिक भरोसा करती है यह अब देखना होगा लेकिन अब नजर पार्टी के फैसले पर है कि कौन नेता टिकट लेने में सफल होता है और कौन बगावत करता है।