उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल।‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के तहत जिले का पहला बहुद्देश्यीय शिविर मुस्टिकसौड़ में आयोजित किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों की सेवाओं एवं योजनाओं से 525 लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में जन-समस्याओं और शिकायतों के कुल 78 मामले प्रस्तुत किए गए जिनमें से 65 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले की पॉंच न्याय पंचायतों में भी आज शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों को जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ उपलब्ध कराने के साथ ही जन-शिकायतों का निस्तारण किया गया।
सुशासन सप्ताह के तहत भटवाड़ी विकास खंड के अंतर्गत रा.इ.का. मुस्टिकसौड के परिसर में आयोजित वृहद स्तर के बहुद्देश्यीय शिविर का बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने लाभ उठाया। इस मौके पर लोगों ने ग्राम्य विकास, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, उद्यान, वन, आपूर्ति आदि विभागां से संबंधित कुल 78 शिकायतों और समस्याओं को उठाया। जिनमें से संबंधित विभागों के स्तर से 65 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और शेष 13 मामलों का यथाशीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया। जन-शिकायतों पर मॉडल स्कूल मुस्टिकसौड में एक अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती करने और क्षेत्र के गांवों में ट्रांसफारमरों एवं क्षतिग्रस्त खंबों को बदले जाने की मांग पर संबंधित विभागों ने तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
बहुद्देश्यीय शिविर में ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 41 लाभार्थियों को रसोई सामग्री के लिए राज्य सरकार की तरफ से देय छः-छः हजार रूपये की राशि के चैक वितरित करने के साथ ही राजस्व विभाग द्वारा 18 जाति प्रमाणपत्र निर्गत किए गए और पंचायतीराज विभाग द्वारा भी 38 लोगों को विभिन्न प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए गए। समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशनर सत्यापन, पेंशन व कल्याण योजनाओं के आवेदन के 64 प्रकरण तथा परित्यक्ता पेंशन के 19 आवेदन भी शिविर में निस्तारित किए गए। कृषि एवं उद्यान विभाग के द्वारा भी बीजों व रसायनों का वितरण करने के साथ ही पीएम किसान निधि हेतु 10 आवेदन पत्र भरवाए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 168 एव आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग द्वारा 10 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा 102 पशुपालकों को दवा एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, खंड विकास अधिकारी डॉ. अमित मंमगाई, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी सचिन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, रीप के परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जन-समस्याओं का निवारण किया।
सुशासन सप्ताह के तहत आज जुणगा (डुंडा ब्लॉक), खालसी (चिन्यालीसौड़ ब्लॉक), ढुईक (नौगांव ब्लॉक), जखोली (मोरी ब्लॉक) और चंदेली (पुरोला ब्लॉक) में न्याय पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व क्षेत्रीय कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर जन-शिकायतों का निस्तारण किया और विभागीय सेवाओं की मौके पर ही उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
शनिवार 21 दिसंबर को साल्ड (भटवाड़ी ब्लॉक), बरसाली (डुंडा ब्लॉक), जिब्या (चिन्यालीसौड़ ब्लॉक), गडोली (नौगांव ब्लॉक), नैटवाड़ (मोरी ब्लॉक) और खड़क्यासेम (पुरोला ब्लॉक) में न्याय पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जबकि विकास खंड स्तरीय कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल करते हुए अब थाती धनारी (डुंडा ब्लॉक) में 22 दिसंबर को बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित किया जाएगा।