बड़कोट/ अरविन्द थपलियाल। स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय ने तहसील बड़कोट के खरसाली में मेडिकल कैंप का आयोजन किया । मेडिकल कैंप में 74 मरीजों का परीक्षण किया गया जिनका विवरण निम्न और।
B.P. – 37
R.B.S. – 07
ECG. – 00
व निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी|
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सालय से डॉ सुशील बनुनी डॉ. रवीन्द्र पँवार, मनीष थपलियाल, नीरज पँवार ने अपना सहयोग दिया।
डाक्टर रविन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट समय समय पर दुरुस्त क्षेत्रों में चिकित्सा कैंप लगाकर गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास किया करता है।