बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।व्यापार मण्डल बड़कोट ने अग्निकांड से पीढ़ित व्यापारियों को दिए 1लाख की आर्थिक सहयोग – आज बड़कोट में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के द्वारा बीते दिनों हुए अग्निकांड से पीढ़ित व्यापारियों को आर्थिक सहयोग किया गया व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत ने बताया कि जिन व्यापारियों की अग्निकांड से दुकानें और मकान जल कर राख हो गए थे और भारी नुकसान हुआ था उनकी सहायता के लिए सभी व्यापारियों से आर्थिक सहयोग की अपील की गई और सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से पूर्ण सहयोग किया गया और व्यापारियों और कार्यकारणी पदाधिकारियों के द्वारा 1लाख एकत्रित किया गया जिसको आज पीढ़ित व्यापारियों को जितना जिसका नुकसान हुआ उसके आधार पर वितरित किया गया व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने इस नेक कार्य के लिए सभी व्यापारी भाई बहनों का बहुत बहुत आभार जताया और अन्य सगठनों से अपील की है कि सभी लोग अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों की मदद करे इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत महामंत्री सोहन गैरोला कोषाध्यक्ष सुनील मनवाल उपाध्यक्ष प्रकाश राणा जिला सगठन मंत्री राजेश नेगी दिनेश चौहान अजय चौहान महादेव उनियाल सुशील पीटर नीरज चौहान अन्य पदाधिकारी मौजूद थे