उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।नगर निकाय चुनाव को लेकर आखिर सरकार और निर्वाचन आयोग ने आरक्षण तय कर दिया है। मालूम हो कि प्रदेश में नगर निकाय के अंतर्गत नगरपालिका और नगर पंचायतों और नगर पालिका परिषद क्षेत्र लगभग 48है।
बतादें कि सरकार ने नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण तय कर लिया है । हमारे सुत्रो़ की मानें तो दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक कभी नगर निगम और नगर निकाय चुनाव
के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है।
शनिवार को शहरी अनुभाग ने आरक्षण तय कर दिया है जिससे अब संभावित प्रत्याशियों ने टीकट की दौड़ शुरू कर दी है।
1.नगरपालिका बाराहाट (उत्तरकाशी) – महिला
2.नगरपालिका चिन्यालीसौड़ – अनूसूचित जाति
3 . नगरपालिका बड़कोट – अन्य पिछडी जाति
4.नगर पंचायत नौगांव – महिला
5. नगरपालिका पुरोला – महिला
जिले की नगर पंचायत व पालिकाओं में यदि ये ही आरक्षण रहता है तो बीते पांच सालों से चुनाव लडने की तैयारियां में जुटे दर्जनों दावेदारों की बेचैनी बढ़ने लगी है।
अब देखना यह होगा कि आखिर राष्ट्रीय पार्दाटीयों के लिये कौन दावेदार भरोसेमंद साबित होता है ।