उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।जनपद उत्तरकाशी सहित यमुना घाटी के सेब के बागवानों को एक साल बीत जाने के बाद अभी सेब का बीमा नहीं मिला है।
संयोजक संयुक्त किसान संघ उत्तराखंड आजाद डिमरी ने बताया कि पिछले वर्ष 2023-24में सेब का बीमा एसबीआई इंसोरेंस कंपनी को करवाया था जिसका आंकलन भी हो चुका है लेकिन बीमा कंपनी के द्वारा काश्तकारों को फार्मल्टी के नाम परेशान किया जा रहा है।
बागवानो ने उप जिलाधिकारी बड़कोट को ज्ञापन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है और जल्द बागवानों को बीमा दिलाने की मांग उठाई है।
आजाद डिमरी ने बताया कि जनपद उत्तरकाशी में सैकड़ों बागवानों के साथ बीमा कंपनी ने छल किया है और यदि जल्द बीमा की राशी खातों में नहीं डाली गई तो एसबीआई बीमा कंपनी के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।