Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
अल्मोड़ा उत्तरकाशी उधमसिंह नगर खेल चम्पावत टिहरी नैनीताल बड़ी खबर बागेश्वर राज्य उत्तराखंड हरिद्धार

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने ली मासिक अपराध गोष्ठी,नशा एवं अपराध नियंत्रण के दिये निर्देश, ड्यूटी मे कोताही को बताया अक्षम्य और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित….. पढ़ें।

 

 

 

 

उत्तरकाशी अरविन्द थपलियाल।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोभाल ने आज 13.12.2024 को पुलिस लाईन ज्ञानसू में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली गई। सम्मेलन में उनके द्वारा सर्वप्रथम सभी अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मीटिंग में उनके द्वारा सभी अधिकारी व कर्मियों को अपनी ड्यूटी व कर्तव्यों का निर्भहन पूर्ण ईमानदारी व समर्पण भाव के साथ करने के निर्देश के साथ ड्यूटी में लापरवाही को अक्षम्य बताया। बीट में नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को अपने-अपने बीट की महत्वपूर्ण जानकारियां ई-बीट बुक में लगातार मेंटेन करने तथा शिकायत पर नियमानुसार आवश्यक कार्यावाही के साथ सभी को एक बेहतर पुलिसिंग तथा जनता के साथ अच्छा, सौम्य एवं संयमित व्यवहार करने के निर्देश दिये गये। थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं एवं आगुन्तको हेतु अलग से रजिस्टर तैयार कर शिकायत कर्ताओं एवं आगुन्तको के विवरण तथा शिकायत को नियमित रुप से मेन्टेन करने के निर्देश दिये गये। ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही तथा निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये गये।

जनपद में प्रचलित शीतकालीन यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों की हर संभव मदद, मृदु व्यवहार के साथ सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

 

सैनिक सम्मेलन में एस0पी0 उत्तरकाशी महोदया द्वारा गत माह में नशे के विरुद्ध उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कानि0 सुनील जयाडा को “मैन ऑफ द मंथ” घोषित किया गया।

 

1- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, श्री अमरजीत सिंह

2- थानाध्यक्ष पुरोला, श्री मोहन कठैत

3- उ0नि0 श्री विनोद पंवार- कोतवाली उत्तरकाशी

4- हे0कानि0 श्री रणजीत कुमार- कोतवाली उत्तरकाशी

5- हे0कानि0 श्री बबलू खान- एस0ओ0जी यमुनावैली

6- हे0कानि0 श्रीअव्बल सिंह- थाना पुरोला

7- कानि0 श्री सुनील जयाडा (एस0ओ0जी0 यमुनावैली)- मैन ऑफ द मंथ

8- कानि0 श्री दीपक चौहान- कोतवाली उत्तरकाशी।

 

 

मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये उनके द्वारा सभी प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, सम्मन, वारण्ट व अहकामातों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये गये। नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर जानकारी जुटाते हुये कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। नशे के अतिरिक्त साईबर, महिला अपराध तथा अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु जरुरी हिदायतें देते हुये नशा साईबर, यातायात नियमों तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जनता में जागरुकता बढाने के लिये लगातार जनजागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरीक्षक यातायात व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही बढाने के निर्देश दिये गये। सभी को पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने हेतु बताया गया। थाना, कोतवाली, फायर स्टेशन व एसडीआरएफ यूनिट पर आपदा उपकरणों को हमेशा तैयारी हालात में रखने के साथ ही आपदाओं के समय त्वरित रिस्पांस के निर्देश दिये गये।

 

मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भणडारी, प्रतिसार निरीक्षक श्री शिव कुमार पंवार, निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एल0आई0यू0 दीपक रावत सहित सभी कोतवाली/थाना/ईकाई प्रभारियों व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

पांच वर्ष के कार्यकाल में सैकड़ों योजनाओं को धरातल पर और गांव का किया चहुंमुखी विकास: प्रधान राकेश कुमार

Arvind Thapliyal

दर्दनाक हादसे:चारधाम यात्रा मार्ग पर हादसों में बच्चे सहित तीन की मौत

admin

जनजागरण के साथ राजकीय इंटर कॉलेज का मालनाधार का एनएस शिविर सम्पन्न हुआ।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page