नौगांव/अरविन्द थपलियाल। विकासखण्ड के भाटिया गांव में बाबा बौखनाग महाराज को गांव की धियाणियों ने लगभग ११तोला सोने का छत्र भेंट किया और बाबा बौखनाग से मन्नत मांगी और ग्रामीणों ने सभी धियाणियों का साल उड़ा कर स्वागत किया।
भाटिया गांव में यह कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें सभी धियाणियों सोने के छत्र का स्नान गंगनानी से करवाया उसके बाद भाटिया गांव पहुंचकर बाबा बौखनाग महाराज को भेंट किया और इसके अलावा बाबा बौखनाग के ढोल को चांदी का छत्र चढ़ाया गया।
धियाणियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रवांई के परीधानों के साथ तांदी नृत्य और रासो सहित रवांई की संस्कृति ने रंग बिखेरे।
कार्यक्रम के अवसर पर देव माली संजय डिमरी ने पुजा अर्चना कर धियाणियों ने बाबा बौखनाग को छत्र भेंट किया।
इस अवसर पर मुंसीराम डिमरी, महादेव,ममलेश सहित लगभग 550गांव की धियाणियों सहित तमाम श्रद्धालुओं ने बाबा बौखनाग से मन्नत मांगी।
कार्यक्रम के इस अवसर प्रधान राकेश कुमार ने सभी गांव धियाणियों को बधाई दी और बताया कि भाटिया गांव में बाबा बौखनाग के इस कार्यक्रम में भारी उत्साह था और हमारी धियाणियों ने बाबा बौखनाग को लगभग ११तोला सोने का छत्र भेंट किया जो कि आनंदित करने वाला पल है।