कर्णप्रयाग। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा विश्वविद्यालय कार्य परिषद की 41वीं बैठक मे प्रस्ताव पास कर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) में विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया गया। कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी महोदय के अनुमोदनानुसार क्षेत्रीय कार्यालय के संचालन के लिए डॉ रमेश चन्द्र भट्ट असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल को सहायक क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय से चमोली एंव रुद्रप्रयाग जनपद मे संचालित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समस्त अध्ययन केन्द्र सम्मलित किया गया है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ आर सी भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे स्थापित होने से इसके अन्तर्गत
जनपद चमोली के जोशीमठ, गोपेश्वर, तलवाड़ी, गैरसैण, नन्दासैण, नागनाथ पोखरी, कर्णप्रयाग, अध्ययन केन्द्र एंव रुद्रप्रयाग जनपद के रुद्रप्रयाग अगस्तयमुनि गुप्तकाशी अध्ययन केन्द्र सहित कुल दस अध्ययन केन्द्रों को सम्मलित किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित होने से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्रो पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र एंव छात्राओ की विभिन्न समस्याओ का समाधान आसानी हो सकेगा। साथ ही प्रयोगात्मक विषयों की कार्यशाला कर्णप्रयाग महाविद्यालय मे ही सम्पन्न होने से छात्र एंव छात्राओ को एक बडी समस्या का समाधान होगा क्योकि इस पूर्व प्रयोगात्मक विषय के छात्र एंव छात्राओ को दस दिवसीय कार्याशाला मे प्रतिभाग करने देहरादून एंव हल्द्वानी जाना पड़ता था। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय खुलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वी एन खाली एंव उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र -17030 के समन्वयक डॉ एम एस कंडारी , डॉ आर सी भट्ट,श्री एस एल मुनियाल,एंव श्री जे एस रावत सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी,क्षेत्रीय सेवायें के निदेशक प्रोफेसर गिरजा प्रसाद पाण्डेय,प्रोफेसर पी डी पन्त,कुलसचिव एंव विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया। साथ ही रुद्रप्रयाग एंव चमोली जनपद के समस्त अध्ययन केन्द्रो के समन्वयक एंव छात्र एंव छात्राओ ने क्षेत्रीय कार्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) महाविद्यालय मे स्थापित होने से प्रसन्नता व्यक्त की। कर्णप्रयाग महाविद्यालय दोनो जनपद का केन्द्र बिन्दु है साथ ही दोनो जनपद के छात्र एंव छात्राओ को क्षेत्रीय कार्यालय आने जाने मे आसानी होगी एंव किसी भी समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय कार्यालय मे आ जा संकेगे।