कर्णप्रयाग। शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली)मे एन सी सी के कैडेट्स ने स्वच्छता पर Foot policing (पैदल गश्त ) के जरिए महाविद्यालय से मुख्य बाजार कर्णप्रयाग-देवतोली मे जन- जागरूकता रैली आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बी एन खाली एंव एन सी सी प्रभारी डॉ नरेंद्र पंघाल ने स्वच्छता के महत्व के बारे मे कैडेट्स को जानकारी दी , तथा कहा कि प्रत्येक कैडेट्स अपनी निकटवर्ती क्षेत्र गांव मे जाकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।समाज को प्रदूषण मुक्त करने मे अपनी भागीदारी निभाये। एन सी सी कैडेट्स द्वारा “स्मार्ट सिटी मिशन -अमृत धरोहर योजना” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता मे एन सी सी कैडेट्स अंशू, अमीषा ,अनुज, ने विषय के पक्ष मे एंव कैडेट्स अंशुल , मयंक , दीक्षा , ने विषय के विपक्ष मे अपने – अपने विचार रखे। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एम एस कण्डारी डॉ आर सी भट्ट डॉ एच सी रतूड़ी डॉ नेहा तिवारी पाण्डेय, सहित समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी और एन सी सी कैडेट्स उपस्थित थे।