चिन्यालीसौड़/ अरविन्द थपलियाल।बिरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया वहीं मेले के समापन पर मुख्य अतिथि ने लक्की ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार बांटे।
अपर जिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने बिरजा इण्टर कालेज के बाल मेले को अनोखा, अद्भुत और बेहद अपीलिंग बताते हुए कहा कि यह मेला सांस्कृतिक झलक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास की बात करने में सफल रहा है। बाल मेले में बच्चों द्वारा खाने, खेल,विज्ञान,संस्कृति और आधुनिकता के स्टालों का मेल प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। उन्होंने खेल, विज्ञान के साथ साथ उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परीक्षा की मेरिट सूची में आए छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
गुरुवार को बिरजा इंटर कॉलेज में बाल दिवस के मौके पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिले के अपर जिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने फीता काटकर किया। कहा कि बच्चों के अधिकारों और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बाल दिवस पर ये बल मिला आयोजित किया जा रहा है। कहा कि विद्यालयों में ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है।
अपार जिलाधिकारी देवानंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह पवार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में 18 वां स्थान प्राप्त करने वाली प्रशंसा रमोला कक्षा 10 में राज्य में 15 स्थान प्राप्त करने वाले हितेश चंद्र को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह के साथ साथ 1100 रुपए के चैक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा 12 वीं में स्नेहा पवार हेमंत बिष्ट कक्षा 10 में अंकित धलवान ,प्रियांशु पैन्यूली को भी परिषदीय परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया ।राज्य स्तरीय सीमांत बाल विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता में आकृति ,नैतिक, प्रिंस परमार ,अक्षिता उनियाल, अनुष्का महंत और वेदांत को राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में सानिध्य, विपुल, दिया ,सिमरन को तथा उदयमान छात्रवृति में दीपिका नौटियाल रितिका पवार व आदित्य बिष्ट को व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने पर सूर्य प्रताप सिंह रावत ,विवेक पवार, शिवांश बधानी, अनिक सूद, दीपिका नौटियाल ,विवेक पवार, अमन पवार अभय नेगी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मेले का समापन समारोह।
वही बिरजा इण्टर कालेज के मैदान में बाल मेले का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया । जिसका गुरुवार की रात्रि को लकी ड्रा के साथ समापन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मेले में लगे रिंग टॉस और किंग शूट खेलों के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया वहीं सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों में भी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। मेले के बाद देर रात तक चले छात्रों की आर्केस्ट्रा पार्टी में छात्र जमकर झूमे।
गुरुवार रात बाल मेले के समापन अवसर पर लक्की ड्रॉ के विजेताओं को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोग बहुत ही गौरव शाली लोग हैं जो अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा बिरजा इंटर कॉलेज में करा रहे हैं । यह एक ऐसा विद्यालय है जो इस बाल मेले के माध्यम से व वर्ष भर किए जाने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को कुशल प्रबंधन के साथ-साथ समाज में एक अच्छा व जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रयोगशाला का काम कर रहा है। इस मेले के माध्यम से बच्चे पैसे की महत्व समझेंगे मितव्यई बनेंगे और समझेंगे कि संघर्ष हमारे पढ़ाई के लिए कितना जरूरी है साथ-साथ माता-पिता और खुद की जिम्मेदारी का एहसास भी उनको इस मेले में लगाए गए खुद के स्टालों से होगा।
मेले के समापन में अतिथियों ने लक्की ड्रा निकाले। इसमें प्रथम पुरस्कार डबल डोर फ्रिज, द्वितीय इनवर्टर, तृतीय पुरस्कार एलइडी टीवी, चतुर्थ पुरस्कार गीजर, पंचम पुरस्कार ब्रेड टोस्टर, छठा पुरस्कार फैन हीटर, सातवां रूम हीटर आठवां पुरस्कार स्टडी टेबल , नौवां टीपीन बॉक्स,कप सेट आदि पुरस्कारों का लकी ड्रा संपन्न हुआ। पदाधिकारीयों नें सभी लकी ड्रॉ विजेताओं को बधाई दी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि राजेश चौकसे उप महाप्रबंधक उत्तराखंड जल विद्युत निगम , वीरेंद्र पंवार अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका,अमित सकलानी, जिला संयुक्त महामंत्री उद्योग व्यापार मंडल उत्तरकाशी ,कृष्णा नौटियाल अध्यक्ष व्यापार मंडल, चैन सिंह महर अध्यक्ष अभिभावक संघ ओम प्रकाश सेमवाल ,सुरेश रमोला अध्यक्ष वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन जयपाल सिंह सजवान राजेश केस्टवाल,मेलाधिकारी सुशील उनियाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष चिरंजीवी सेमवाल,विपिन पवार रघुवीर पवार राजवीर पंवार अमित पवार आदि उपस्थित रहे।