Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

श्रीराम का हुआ राजतिलक रामभक्तों में उत्साह… पढ़ें

नौगांव/अरविन्द थपलियाल। प्रखंड के दारसौं गांव में आदर्श रामलीला कमेटी ने श्रीराम लीला का नौ दिवसीय आयोजन किया जो आज वृहस्पतिवार को निर्भग्न संपन्न हो गई।
श्रीराम भगवान को चौदह वर्ष का वनवास हुआ था जिसमें श्रीरामचन्द्र भगवान को वन में विभिन्न संकटों से गुजरना पड़ा और दूसरी तरफ जगतजननी माता सीता का हरण लंकापति रावण किया।
रामायण के अनुसार राक्षस दल और रामादल के बिच नरसंहार हुआ और रावण को पूरी सेना सहित स्वयं को भी काल के मुहं समाना पड़ा।
रावण वध करने बाद चौदह वर्ष सीता को रामादल में लाया गया और अग्नि परीक्षा के श्रीराम अयोध्या वापस लौटे और आज श्रीराम को राज्याभिषेक किया गया।
मालूम की दारसौं गांव में श्रीराम लीला का आयोजन दशकों से हो रहा है जिसका आज श्रीराम राजतिलक के साथ संपन्न हुआ इस बिच ग्रामीणों ने जय जयकारों के साथ अपने प्रभु श्रीराम का स्वागत किया और लोगों ने सुख समृद्धि और शांति की कामना कर श्रीराम भगवान का आशीर्वाद मांगा।
आदर्श श्रीराम लीला कार्यक्रम के समापन की घोषणा समाजिक कार्यकर्ता पृतिराम नौटियाल ने की और और लोगों को सत्य और असत्य की पहचान करने की सीख लेने की बात कही और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के समापन के मौके पर कमेटी के अध्यक्ष लब थपलियाल,दीपक नौटियाल, जगमोहन रमोला, संगीतकार रामस्वरूप थपलियाल, दौलतराम, राधेश्याम, सुशील उनियाल, सीताराम उनियाल, रामप्रकाश, मनोज नौटियाल,आशाराम थ,चिरजीव नौटियाल,श्रवण कुमार, वेदप्रकाश,चुन्नी प्रसाद,चंडी प्रसाद, बृजमोहन, चंद्रमोहन रमोला, विजयप्रकाश, जयप्रकाश, विनोद रमोला,प्रमोद,नरेश,ललित, सहित तमाम कमेटी के कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

आज यमुनोत्री तो कल खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट,उत्तराखंड के चार धाम

admin

राजनीतिक दलों ने टिकट देने के मामले में महिलाओं की आधी आबादी को हाशिये पर धकेला.पढ़े खबर……

admin

गजब:-वारन्टी को जमानतीयों द्वारा बताया गया था मृत, पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से किया गिरफ्तार

admin

You cannot copy content of this page