उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल। जनपद उत्तरकाशी के रवांई घाटी में होने वाले रूद्रेश्वर महादेव के देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग उठी है
भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा नेशा जोशी की अगुवाई में एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर से मुलाकात कर रूद्रेश्वर महादेव के देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की।
नेहा जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया कि रंवाई घाटी का देवराणा मेला 65गांव से अधिक गांवों का आस्था का केंद्र है और आषाढ़ मास में लगने वाला यह मेला हजारों श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है।
मालूम हो कि भाजपा नेता संजय थपलियाल देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित करने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं और इस मामले को वह कही बार प्रमुखता से उठा चुके हैं।
भाजपा नेत्री नेहा जोशी ने रंवाई के देवराणा मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की है।
इस दौरानइस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंशुल चावला , संजय थपलियाल , ठाउड़ा मेला समिति के अध्यक्ष कुंदन चौहान उपस्थित रहे।