Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

बड़कोट नगरपालिका में आधुनिक युक्त जिम का रिबन काट कर उद्घाटन किया और गणमान्य बने साक्षी…. पढ़ें।

बड़़कोट/ अरविन्द थपलियाल। नगर पालिका के मुख्य चौराहा पर हिन्दू जागृति संगठन के अध्यक्ष संत केशवगिरी महाराज सहित नगर के प्रबुद्धजनों ने आधुनिक युक्त जिम का रिबन काट कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के अवसर पर संत केशवगिरी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिम में आने वाले बच्चे व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रख सकते हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। नगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धनवीर रावत, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा, जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,समाजसेवी वीरेंद्र पयाल, कृष्णा राणा,अजय रावत, पूर्ण सिंह रावत ,थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बाजार के लगातार विकसित होने पर खुशी जताते हुए जिम संचालक को शुभकामाना दी। मौके पर नगर व्यापार महामन्त्री सोहन गैरोला,आदर्श नेगी, रजत अधिकारी,राजेश नेगी, भानु नेगी,शुखवीर असवाल, मीना असवाल, सिदार्थ ,भाजपा मंडल महामन्त्री अमित रावत,प्रवीण सिंह, दीपक राणा,प्रदीप असवाल सहित कई मौजूद थे।

Related posts

उत्तरकाशी:पुरोला विधायक ने किया राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल बिंगसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

admin

उत्तरकाशी में साप्ताहिक हाट बाजार बना आकर्षण का केंद्र महिलाओं को आया पसंद और मुख्य विकास अधिकारी ने स्वरोजगार को बताया आय का बड़ा श्रोत उठाये जायेंगे महत्वपूर्ण कदम: जयकिशन

Arvind Thapliyal

उत्तराखंड में हुई 96 मौत तो 5703 आये नए संक्रमण के मामले

admin

You cannot copy content of this page