चमोली।डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग( चमोली) की दो दिवसीय 45 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन्न पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। द्वितीय दिवसीय पर छात्र एवं छात्राओं के अलग-अलग वर्ग में रस्साकसी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।दो दिन तक चली प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में बढ़-चढ़कर भाग लिया।द्वितीय दिवस पर महाविद्यालय मे पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये।प्राचार्य डा. वी. एन. खाली ने सभी छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने दैनिक गतिविधियों शिक्षण कार्य के साथ खेल-कूद में अवश्य भाग लेना चाहिए। क्रीड़ा प्रभारी डा.वी. आर. अंन्थवाल ने प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने के लिए समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों छात्र एवं छात्राओ का धन्यवाद किया। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से वेदान्त टाकुली बी काम पंचम सेमेस्टर ने चक्का फेंक,लम्बी कूद,ऊंची कूद 100 एंव 200,मीटर दौड प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग से गुंजन बी ए चतुर्थ सेमेस्टर ने गोला फेंक,भाला फेंक,चक्का फेंक,800,3000 मीटर दौड मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।वेदान्त टाकुली एवं गुंजन को वर्ष 2024-25 का छात्र एवं छात्रा वर्ग का चैम्पियन घोषित कर प्राचार्य एवं क्रीडा प्रभारी ने चैम्पियन ट्राफी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डा. आर. सी. भट्ट ने किया। समापन्न समारोह में महाविद्यालय से डा. अखिलेश कुकरेती ,डॉ एम एस कण्डारी, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय,डॉ चन्द्रावती टम्टा, डॉ कविता पाठक,डॉ शीतल देशवाल,डॉ पूनम, डॉ डी एस राणा,डॉ एच सी रतूडी, डॉ नेतराम,डॉ कीर्तिराम डंगवाल,दीप सिंह, डॉ एम एल शर्मा,डॉ मृगांक मलासी,डॉ चन्द्रमोहन जंस्वाण,डॉ दिशा शर्मा, डॉ सीमा पोखरियाल,डॉ स्वाति सुन्दरियाल, डॉ तरूण कुमार,डॉ विनोद कुमार आर्य, श्री एस एल मुनियाल,जे एस रावत, मुकेश कंडारी सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे।