उत्तरकाशी/ अरविन्द थपलियाल। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच ने हर्षिल बाजार में उपभोक्ताओं के लिए शिविर आयोजित किया है। इस दौरान लो वोल्टेज, रोस्टिंग एवं समय पर बिल न मिलने आदि समस्या से जुड़ी करीब 19 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई। इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि अन्य शिकायतों का रेगुलेशन के अनुसार निस्तारण का भरोसा दिया गया। इधर, क्षेत्र में अलग बिजली घर बनने में हो रही देरी पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की गई।
उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच उत्तरकाशी द्वारा सीमांत गांव हर्षिल, बगोरी, धराली, मुखबा, झाला, जसपुर, पुराली, छोलमी, सुक्की आदि गांव के उपभोक्ताओं के लिए हर्षिल बाजार में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम प्रधान सुनील सिंह, पूर्व प्रधान राजीव रावत, संजय पंवार, माधवेन्द्र रावत, आदि ने क्षेत्र में कई वर्षों से लो वोल्टेज, सुबह-शाम मनमाफिक रोस्टिंग किये जाने की शिकायत दर्ज कराई। जबकि क्षेत्र में करीब 8 सौ से अधिक बिजली उपभोक्ता, हर्षिल, धराली, गंगोत्री धाम में बड़ी संख्या में व्यवसायिक गतिविधियों के बावजूद लो-वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाने की शिकायत दर्ज की गई। इसके अलावा क्षेत्र के लिए लम्बे समय से अलग बिजली घर की मांग उठने तथा बजट स्वीकृत होने के बावजूद भी कार्य शुरू न होने पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उपभोक्ताओं ने समय पर रीडिंग न करने तथा बिल न मिलने पर नाराजगी जाहिर की गई। शिविर में न्यायिक सदस्य कीर्ति प्रसाद एवं उपभोक्ता सदस्य संतोष भट्ट ने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली की गुणवत्ता, आपूर्ति एवं सेवा से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ आयुष रावत को उपभोक्ताओं की समस्या का समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान खराब मीटर को ठीक करने और बिलिंग आदि से जुड़ी समस्या का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने भाग लिया है।