नौगांव/अरविन्द थपलियाल। विकासखंड के तियां न्याय पंचायत के अंतर्गत शनिवार को होने वाली मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजनान्तर्गत की समीक्षा बैठक का क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधानों ने विरोध किया है।
मालूम हो कि यह बैठक न्याय पंचायत तियां के अंतर्गत पलायन से संबंधित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर होनी है लेकिन यहां क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधानों ने बैठक को लेकर आपत्ति जताई है।
तियां ग्राम पंचायत प्रधान मुकेश थपलियाल और बजलाडी़ प्रधान सकलचंद राणा व मानड़गांव प्रधान पंकज थपलियाल,खाबला प्रधान चैनी देवी और धारी पल्ली प्रधान विशालमणी डोभाल और थोलिंका प्रधान श्रीमती कुलवंती देवी ने बताया कि न्याय पंचायत तियां में पलायन की समस्याओं को लेकर बैठक का एजेंडा आनानन फानन में रखा गया है जिसकी कि सभी ग्राम पंचायत प्रधान आपत्ति जतातें हैं और इस तिथि को बदलकर दूसरी तिथि चयन की मांग करतें हैं।
और बताया कि यदि इस तिथि का चयन नहीं हुआ तो कोई भी क्षेत्र का ग्राम पंचायत प्रधान और जनप्रतिनिधि बैठक में नहीं जायेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित प्रशासन की और विभाग की होगी।
न्याय पंचायत तियां के प्रधानों ने यह भी बताया कि उन्हे बैठक के ऐजेडां देर में मिला जोकि गलत है इसमें ग्राम प्रधानों ने नाराजगी जताई है।
दूसरी ओर पलायन आयोग की तरफ से चयनित योजनाओं को लेकर भी प्रधान सवाल उठा रहे हैं कि योजना विभाग ने क्षेत्र के परिस्थितियों के तहत नहीं चयन करके मनमाने तरिके से चयन की है।