बड़कोट(उत्तरकाशी )।
बीएड, टीईटी, ब्रिज कोर्स प्रशिक्षित उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका कर्ता के रूप में सम्मिलित सभी याचिका कर्ता कि एक अहम बैठक आहूत की गई जिसमें याचिकाकर्ता महात्मा प्रसाद ने सरकार पर बीएड ब्रिज कोर्स टीईटी प्रशिक्षित के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है महात्मा प्रसाद का कहना है कि बीएड ब्रिज कोर्स पूर्णतया नियमावली एनसीटीई एवं मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देशों के आधार पर करवाया गया है जिसकी मान्यता डाइट डीएलएड के पूर्णता समकक्ष है लेकिन सरकार के लापरवाही एवं पक्षपात पूर्ण रवैया बीएड ब्रिज कोर्स वालों के भविष्य को अंधेरे में धकेल रहा है सभी प्रशिक्षकों ने कहा कि हमें न्याय पाने के लिए जिस स्तर की भी लड़ाई करनी होगी जो की एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है । इस मौके पर महात्मा प्रसाद,मनवीर रावत, कविता, मनवीर परमार,रविंद्र सजवान, रविंद्र भरतवाल, मनोहर , नवीन सिंह, प्रवीण , सुनीता, सरस्वती, हेमलता बिजवान ,हेमलता, शालिनी अग्रवाल , विजय रावत , राकेश लाल एवं मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express