उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जनपद में प्रादेशिक निर्वाचन 2024 जिला पंचायत पुर्नपरिसीमन के अनांतिम प्रकाशन में जनपद के चिन्यालीसौड़ विकासखंड के मथोली वार्ड,भटवाड़ी विकासखंड के मनेरी वार्ड और मोरी विकासखंड के नेटवाड़ वार्ड को समाप्त कर जिला पंचायत के अन्य वार्डों में सम्मिलित किया गया है। जिससे जनपद में वर्तमान में 25 जिला पंचायत वार्ड है जिनको घटकर 22 किया गया है।
जिससे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है। हालांकि इस पर अभी क्षेत्र की जनता से अपत्तियां मांगी गई है। इस संबंध में विकासखंड चिन्यालीसौड़ मथोली,मोरी के नेटवाड़ और भटवाड़ी के मनेरी वार्ड की जनता ने सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल राणा के नेतृत्व में जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट को आपत्ति करते हुए ज्ञापन दिए हैं। वंही यमुनोत्री से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने इस मामले में जिलाधिकारी से मुलाकात की जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी जिला पंचायत वार्ड यथावत रहेंगे।वंही क्षेत्र की जनता का कहना है कि लगातार जनसंख्या बढ़ रही है। जिला पंचायत वार्डों की संख्या बढ़ानी चाहिए थी लेकिन वर्तमान डीपीआरओ पंचायत ने जनपद में जिला पंचायत वार्डों की संख्या को घटाया जा रहा है। जो सरासर गलत है। जनपद की जनता इसका विरोध करती है। इधर जिलाधिकारी डॉ मेहरवान सिंह विष्ट ने कहा कि पुनर परिसीमन का कार्य चल रहा है इसमें आम जनता से आपत्ति मांगी गई है। जैसा जनहित में होगा वह निर्णय लिया जायेगा।