Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

कर्णप्रयाग कालेज की छात्रा कु.साहिबा को देवभूमि उद्यमिता योजना के सीड फंड के अंतर्गत ₹75,000 की धनराशि स्वीकृत.. पढ़ें।

कर्णप्रयाग (चमोली)। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग की एम.एस-सी की छात्रा कु.साहिबा का उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के सीड फंड के लिए चयन हुआ है। इस योजना का उद्देश्य युवा उद्यमियों को अपने व्यावसायिक विचारों को साकार करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। साहिबा को उनके स्टार्टअप आइडिया ‘वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव आइटम’ बनाने हेतु 75000 रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है l साहिबा का स्टार्टअप आइडिया पर्यावरण संरक्षण में मददगार साबित होगा l देवभूमि उद्यमिता समिति के संयोजक डॉ. हरीश बहुगुणा ने कहा कि साहिबा ने अपनी नवाचारी सोच व रचनात्मकता के चलते यह उपलब्धि हासिल की हैl
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन.खाली ने साहिबा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि इससे अन्य छात्र- छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी । साहिबा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने प्राध्यापकों व परिवार को दिया और कहा कि इस सहायता राशि का उपयोग वह अपने व्यावसायिक विचार को साकार करने में करेगी। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने भी साहिबा की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related posts

यमुना घाटी में बाघ का आतंक 12बकरियों को उतारा मौत के घाट।

Arvind Thapliyal

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यो की प्रगति की ली समीक्षा बैठक और निर्माणाधीन योजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने तथा पूर्ण हो चुकी सभी योजनाओं का थर्ड पार्टी निरीक्षण संपन्न कराने के निर्देश दिए…. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

जनपद में शत प्रतिशत मतदान करने के लिये चलाया जन जागरूकता अभियान और मशाल जुलूस।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page