देहरादून। दून हास्पिटल से सेवानिवृत्त सुप्रसिद्ध वरिष्ठ फिजिशियन डा.एस.डी.जोशी ने ‘साईं सृजन पटल’ का अवलोकन कर इसे युवाओं में सृजनशीलता को जन्म देने वाला केन्द्र बताया। डा.जोशी ने पटल की सुव्यवस्थित लाइब्रेरी,अभिलेखों के समुचित रख-रखाव,समाचार लेखन की कला एवं सृजनात्मक वातावरण की मुक्त कंठ से सराहना की। ‘साईं सृजन पटल’ के संयोजक सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ द्वारा कोविड काल में स्नातक स्तर की हिन्दी विषय की हस्तलिखित पुस्तक की जमकर तारीफ की। कहा कि उत्तराखंड के सृजनशील युवाओं के लिए यह एक प्रभावशाली मंच है। पटल द्वारा प्रकाशित मासिक न्यूज लैटर के माध्यम से उतराखंड की प्रतिभाओं के अद्भुत कार्यों से आमजनमानस रू-ब-रू हो रहा है। इस मौके पर डा.जोशी को न्यूज लैटर का प्रवेशांक भेंट किया गया। प्रो.तलवाड़ ने कहा कि न्यूज लैटर के द्वितीय अंक पर कार्य चल रहा है। तीस सितंबर को यह अंक पाठकों के सम्मुख होगा। उत्तराखंड की विभिन्न प्रतिभाओं की रचनात्मक इस अंक में पाठकों देखने को मिलेगी।