बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।टिहरी में चार पट्टियों के आराध्य ओणेश्वर महादेव के देव निशान के साथ सोमवार की शाम श्रद्धालुओं का जत्था यमुनोत्री धाम यात्रा पर बड़कोट पहुँचा । जिनका बड़कोट और नौगाँव में सैकड़ो लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया।
मालूम हो कि ओणेश्वर महादेव मंदिर छिद्दरवाला ऋषिकेश से सोमवार की सुबह देव निशान के साथ यात्रा जत्था यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट पहुँचा जबकि इससे पहले नौगाँव में भी यात्री जत्थे का भव्य स्वागत किया गया। बड़कोट में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने फूलमालाओं व धूप दीप से कुशल क्षेम की कामना के साथ आशीर्वाद लिया। मुख्य पुजारी ने बताया कि देव निशान 3 सितंबर को यमुनोत्री, 4 सिंतम्बर को गंगोत्री, 5 सिंतम्बर को देवल ओणेश्वर महादेव और 6 सितंबर को बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेगा। सोमवार को ओणेश्वर महादेव मंदिर छिद्दरवाला से एक दल चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुआ। यह दल वाद्य यंत्र और ओणेश्वर मंदिर के देव निशानों के साथ रवाना हुआ है। दर्शन के पश्चात वापसी में देवप्रयाग में देवताओं का स्नान होगा। नौ सितंबर से मंदिर में शिवपुराण कथा का आयोजन होगा और 17 को भंडारे के साथ समापन किया जाएगा। इस मौके पर
दिनेश रावत,विशलमणि रतूड़ी,नरोत्तम रतूड़ी, नरोत्तम सेमवाल,आशीष पंवार, कबूल सिंह पंवार, कृपाल सिंह धनाई ,दीपेंद्र मिश्रवान,सुनील थपलियाल, राजराम जगूड़ी, अजय रावत,ओणेश्वर महादेव के मुख्य उपासक पदम सिंह राणा, हरि सिंह राणा, इंदर सिंह पंवार, अंकित सेमवाल, शंकर सेमवाल, सेम नागराजा मुख्य उपासक सुरेश सिंह राणा, सुंदरदत्त व्यास, आकाशीय भैरव के उपासक सोहन सिंह मिश्रवाण आदि उपस्थित रहे।