ब्रह्मखाल/ उत्तरकाशी/सुरेश चंद रमोला ।उन्नति क्लस्टर लेबल फैडरेशन के तत्वावधान में गेंवला न्यायपंचायत के महिला समूहों ने ब्रह्मखाल के वार्षिक समारोह में वार्षिक गतिविधियों का जो डाटा पेस किया वह फैडरेशन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। दरअसल उन्नति क्लस्टर फैडरेशन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गेंवला न्यायपंचायत के 28 गांवों में 301 समूहों के माध्यम से 2053 परिवारों के साथ महिलाओं की आजीविका को मजबूत करने का काम कर रहा है। समूहों के माध्यम से 10 से 50 हजार तक सहायता अब तक दी जा रही है और बीते वर्ष लगभग 45 लाख डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित कर दी गई है। कलक्टर की अध्यक्षा स्मिता अवस्थी ने बताया कि इसके अलावा सीआईएफ सामुदायिक निबेस निधि से भी अलग अलग स्वयं सहायता समूहों को 28 लाख 25 हजार की सहयोग राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि 2025 तक 1500 दीदीयों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आजीविका संवर्धन हेतु उत्पाद समूहों को ब्यक्तिगत उध्यम हेतु अल्ट्रापुवर पैकेज भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित करते हुते प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने खुशी जताते हुए कहा कि कार्यक्रम में दीदीयों की उपस्थिति बताती है कि अपनी आर्थिकी मजबूती के लिए वै कितनी सजग है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को विकास से जोड़ते हुये लाभ लेने की बात कही और फैडरेशन के भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने का वायदा किया। इस दौरान डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने भी क्लस्टर के समूहों के कार्यों की सराहना की और किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हर समय उनके साथ खड़े रहने की बात कही। इस दौरान जिला बिकास अधिकारी रमेश चंद्र खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार सहित अन्य कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुसुमलता नेगी ने किया।