Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

धरातल पर उतरने लगी सरकार की योजना अब उन्नतिशील दीदीयां बनने लगी लखपति..पढ़ें।

ब्रह्मखाल/ उत्तरकाशी/सुरेश चंद रमोला ।उन्नति क्लस्टर लेबल फैडरेशन के तत्वावधान में गेंवला न्यायपंचायत के महिला समूहों ने ब्रह्मखाल के वार्षिक समारोह में वार्षिक गतिविधियों का जो डाटा पेस किया वह फैडरेशन के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। दरअसल उन्नति क्लस्टर फैडरेशन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गेंवला न्यायपंचायत के 28 गांवों में 301 समूहों के माध्यम से 2053 परिवारों के साथ महिलाओं की आजीविका को मजबूत करने का काम कर रहा है। समूहों के माध्यम से 10 से 50 हजार तक सहायता अब तक दी जा रही है और बीते वर्ष लगभग 45 लाख डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित कर दी गई है। कलक्टर की अध्यक्षा स्मिता अवस्थी ने बताया कि इसके अलावा सीआईएफ सामुदायिक निबेस निधि से भी अलग अलग स्वयं सहायता समूहों को 28 लाख 25 हजार की सहयोग राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि 2025 तक 1500 दीदीयों को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आजीविका संवर्धन हेतु उत्पाद समूहों को ब्यक्तिगत उध्यम हेतु अल्ट्रापुवर पैकेज भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित करते हुते प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने खुशी जताते हुए कहा कि कार्यक्रम में दीदीयों की उपस्थिति बताती है कि अपनी आर्थिकी मजबूती के लिए वै कितनी सजग है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को विकास से जोड़ते हुये लाभ लेने की बात कही और फैडरेशन के भवन निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग देने का वायदा किया। इस दौरान डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ने भी क्लस्टर के समूहों के कार्यों की सराहना की और किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हर समय उनके साथ खड़े रहने की बात कही। इस दौरान जिला बिकास अधिकारी रमेश चंद्र खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार सहित अन्य कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कुसुमलता नेगी ने किया।

Related posts

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पहाड़ी हर्बल चाय हो रही है संजीवनी साबित, कई राज्यों से आ रही है डिमांड….पढ़े पूरी खबर

admin

उत्तराखंड में  31अक्टूबर से शुरू होंगे खेल महाकुंभ-2023 के आयोजन,राज्यपाल करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ

Jp Bahuguna

ब्रेकिंग । पेयजल पंपिंग योजना स्वीकृति को मुख्यमंत्री धामी को 47वें दिन मिला शिष्टमंडल सीएम ने दिया भरोसा… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page