बड़कोट /अरविन्द थपलियाल। भागीरथी कला संगम साल्ड उत्तरकाशी के कलाकारों ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सौजन्य से तहसील बड़कोट के अंतर्गत कोटला,ब्यांली,गडोली,झूमराडा़,कोटी बनाल क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित योजनाओं जैसे गरीबी उन्मूलन, महिला उत्थान, स्वरोजगार, लखपति दीदी सहित तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव में जाकर दी।
भागीरथी कला संगम की टीम में अध्यक्ष मुकेश नौटियाल, सुशील जोगिला,अजय सोनी, गोपाल,अमनजय, दीपिका,शिवानी,संजना, सरस्वती सहित तमाम कलाकारों ने लोक-संस्कृति के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
लोक सूचना विभाग द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम अभियान 30अगस्त तक चलेगा।