Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम होगा वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम और सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल….. पढ़ें।

देहरादून/अरविन्द थपलियाल। सरनोल सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम पर करने की भी मांग की तथा व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर रावत के द्वारा व्यापार मण्डल सामुदायक भवन (धर्मशाला)के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग धनराशि का आग्रह भी किया गया जिस में मुख्यमंत्री जी ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया

सीएम को दिये ज्ञापन मे क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वर्ष 2011 मे तत्कालीन सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने इस स्थल को पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन तब से अभी तक न इस ट्रैक को न मानचित्र पर उतारा गया और न ही कोई स्वीकृति संबंधी कार्यवाही धरातल पर आई। सरनोल से सुतडी होते हुए सरुताल बुग्याल के मध्य मनमोहक पुष्प वाटिका और आकर्षक बुग्याल हैं। सुतडी सरुताल ट्रैक पर पर्यटन की अपार संभावना है। पर्यटक स्थल घोषित होने से संपूर्ण यामुनाघाटी एवं रवाई क्षेत्र के लोगों और युवाओं के लिए यह रोजगार का अहम जरिया बन सकेगा। उन्होंने घोषणा के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय स्वीकृति देने की मांग की।

राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम अमर शहीद वीर बलिदानी श्रवण सिंह चौहान के नाम पर किये जाने की मांग पर सीएम ने सकारात्मक अश्वासन दिया।

इस मौके पर जगमोहन सिंह राणा, बलवीर सिंह राणा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर रावत सरदार रावत , तरवीन राणा,अवतार रावत , ,राजेंद्र सेमवाल,जबर सिंह चौहान,सोबेंद्र सिंह चौहान,कमला जुड़ियाल,कपूर राणा,प्यार चंद राणा,सरदार चौहान ,विमल चौहान चैन सिंह महर आदि लोग उपस्थित थे ।

Related posts

उत्तराखंड के तीन चेहरे फिर से इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में. उत्तरकाशी के सोवेंद्र बने टीम कप्तान,पढ़े पूरी खबर……

admin

पीएम-श्री स्कूलों का शीघ्र करें चिन्हिकरण,योजना के द्वितीय चरण में अधिक से अधिक स्कूल हों शामिल:डॉ धनसिंह रावत

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:जनपद के समस्त विद्यालयों में मिड डे मिल में पहाड़ी उत्पादों को शामिल किया जाय:अभिषेक रुहेला

admin

You cannot copy content of this page