बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक बालात्कार और निर्मम हत्या मामले पर देशभर में उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।मामले पर जनपद उत्तरकाशी के नौगांव, बड़कोट, पुरोला,मोरी, भटवाड़ी, चिन्यालीसौड़ ,सहित स्वामी वेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बड़कोट में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या पर चिकित्सक ,स्टाफ ने 2 मिनट का मौन धारण कर एवं कैंडल जलाकर विरोध दर्ज किया, और डॉक्टरों ने बताया कि हमारी कोलकाता अस्पताल की बहन डॉक्टर मौमिता देबनाथ को भावभीनी श्रद्धांजलि देतें हैं और आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग उठाई ।
ओम शांति (शोक सभा में डॉ. रवीन्द्र पंवार, डॉ. उत्तम, मनीष थपलियाल, गोपाल जोशी, मनोज चौहान, कुलवंती असवाल सही तमाम लोग मौजूद रहे।