नौगांव/अरविन्द थपलियाल।नौगांव की एएनएम पूजा राणा को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि का आमंत्रण
देहरादून। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में सहयोग के लिए पूरे देश से लगभग छह हजार और उत्तराखंड से 110 विशेष अतिथियों को भारत सरकार ने नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया है।
110 अतिंिथयों में शामिल उत्तरकाशी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव की एएनएम पूजा रणा भी हैं। पूजा राणा ने मातृ शिशु कल्याण स्वास्थ्य में बेहतरीन कार्य किया है। पूजा राणा स्वतंत्रता दिवस समारोह में मिले आमंत्रण से बहुत खुश हैं। आज दिल्ली रवाना होने से पहले पूजा राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को साक्षात सुनना एक सुनहरे अवसर जैसा है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मिले आमंत्रण के लिए पूजा राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, निदेशक एनएचएम उत्तराखंड, उत्तरकाशी के सीएमओ डा0 बीएस रावत, नौगांव के सीएमएस डा0 रफी अहमद का आभार व्यक्त किया है।