नौगांव/ अरविन्द थपलियाल।मुंगरसन्ति क्षेत्र के ग्राम हिमरोल में आज नागपंचमी के अवसर पर नवनिर्मित पांडव चौंरी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ। बतादे कि हिमरोल गांव में पौराणिक पांडव चौरी का पहले नव निर्माण हुआ उसके बाद ग्राम पंचायत ने इसका वेद पाठी ब्राह्मणों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करवाई और गांव में सुख शांति और समृद्धि की कामना की।
पांडव चौंरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधिवत मंत्रोचारण के साथ हुआ और पांडव देवताओं को साक्षी रखकर पांडव नृत्य हुआ और कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुआ।
हिमरोल गांव में पौराणिक पांडव चौरी है और उसी के जगह नव निर्मित पांडव चौंरी का निर्माण किया गया जिसकी विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई।
कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम पंचायत हिमरोल के सभी लोग साक्षी रहे और आशीर्वाद लिया।