बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।यमुनाघाटी के बड़कोट थानाक्षेत्रान्तर्गत बगासु गाव के पास शनिवार को एक बैल चारो ओर यमुना नदी के तेज बहाव के बीच टापू में फंस गया । तो स्थानीय लोगो ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल और पुलिस को सूचना दी।
बरसात के इन दिनों में उफनती यमुना के बीच से इस गो वंश (बैल) को निकालना टेढ़ीखीर बना हुआ था क्योंकि यमुना का बहाव बहुत तेज था और बैल तक पंहुच पाना जोखिम में डालना जैसा था । ऐसे में 3 तारीख शनिवार को फायर ब्रिगेड के जवान और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन असफल हो गए रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।
पुनः 4 तारीख रविवार को एक बार फिर से थानाध्यक्ष दीपक कठैत के निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन यमुना के तेज बहाव में रोप की सहायता से एसडीआरएफ के जवानों ने बैल तक पंहुचने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण जवान नदी के बहाव में संतुलन बनाने में नाकाम हो गए, एक जवान नदी के तेज बहाव में काफी दूरी तक बहता हुआ गया जिसे रस्से की मदद से बचा लिया गया। वही बैल को बचानें के लिए स्थानीय निवासी विनोद डोभाल ने अपनी बड़ी जेसीबी मशीन को बुलवाया और उफनती हुई यमुना में ड्राईवर की जान और जेसीबी की परवाह न करते हुए सफलता पूर्वक बैल तक पंहुच बना दी और जेसीबी मसीन की मदद से बैल को सकुशल बाहर निकाल दिया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इधर जान जोखिम में डालने वाले जवान की भी स्थानीय लोगो ने हिम्मत की दाद देते हुए बधाई दी है। और विनोद डोभाल कुतरु का भी पशु प्रेमियों ने आभार जताया।