ब्रह्मखाल /सुरेश चंद्र रमोला।प्रखंड डुंडा के गेंवला संकुल के अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय ज्ञानदीप चिल्ड्रेन एकेडमी ब्रह्मखाल में अध्यापक अभिभावक संघ की वार्षिक बैठक में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर अभिभावकों और अध्यापकों के बीच चर्चा की गई। बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति पर अभिभावकों ने संतोष जताया और प्री प्राइमरी के बच्चों पर विशेष फोकस बनाए रखने पर जोर देने की बात कही। लर्निंग प्रोसेस को और अधिक प्रभावी बनाने तथा खेल स्पर्धाओं में बच्चों को प्रोत्साहित करते रहने पर अभिभावकों ने अपने अपने सुझाव दिये। विद्यालय के संस्थापक एस सी रमोला की अध्यक्षता में अभिभावक संघ की नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ जिसमें रमेश कुमार को संघ का अध्यक्ष चुना गया। नव नियुक्त अध्यक्ष ने शैक्षिक उन्नयन और शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषय पर चर्चा की। बस्ते का बोझ कम हो पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने और बच्चों के अंदर कंपीटिशन की भावना जागृत करने की बात पर विशेष जोर दिया गया । इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोनिका रावत,मनोज राणा, बद्री प्रसाद, पूजा अवस्थी, आशा देवी, अंकित वाजपेई, सहित सभी अध्यापक अभिभावक बैठक में उपस्थित रहे।