यमुनोत्री /अरविन्द थपलियाल।चारधाम यात्रा के प्रथम धाम श्री यमुनोत्री धाम में विगत 25 जुलाई की रात्री को हुई बादल फटने की घटना से यमुनोत्री धाम में काफी कुछ नुक़सान पहुंचा और मां यमुना बड़ी से कोई जनहानि नही हुई है, यमुनोत्री धाम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पहुंचकर धाम में हुए नुकसान जायजा लिया, अध्यक्ष जिला पंचायत ने पहले यमुनोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों के हाल चाल जाना, यमुना नदी के उफान से हुए नुक़सान का जायजा लिया, अपने स्तर से भी हर संभव मदद की बात कही, और फिर जानकी चट्टी में पहुंचकर नुक़सान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों और लोगों को सुना।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण बिजल्वाण ने बताया कि यमुनोत्री धाम मे भारी अतिवृष्टि हुई है और जिससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लोगों को व्यवसायिक तौर पर भारी नुकसान हुआ और इसके साथ साथ सरकारी परिसंपतियों का भी भारी नुकसान हुआ।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि जिला पंचायत भी आकलन कर रही है और शासन स्तर पर भी इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है जिससे यमुनोत्री धाम का पुनर्निर्माण कार्य हो सके
और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि इस आपदा से निपटने के लिये आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।
सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार माही ने बताया कि मेरा धामी सरकार और देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी से धाम ओर क्षेत्र की ओर से विषेश आग्रह है कि यदि आप चारधाम यात्रा के प्रथम धाम श्री यमुनोत्री धाम का विकास और धाम को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी यमुनोत्री धाम के विकास हेतु समय से मास्टर_प्लान बनाकर केदारनाथ_धाम की तर्ज पर विकसित किया जाना जरूरी।
इस मौके जिला पंचायत के कर्मचारियों सहित तमाम गणमान्य लोग और तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।