Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
Uncategorized उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

अध्यक्ष जिला पंचायत ने यमुनोत्री धाम में हुई अतिवृष्टि का लिया जायजा और लोगों को दिया भरोसा….

यमुनोत्री /अरविन्द थपलियाल।चारधाम यात्रा के प्रथम धाम श्री यमुनोत्री धाम में विगत 25 जुलाई की रात्री को हुई बादल फटने की घटना से यमुनोत्री धाम में काफी कुछ नुक़सान पहुंचा और मां यमुना बड़ी से कोई जनहानि नही हुई है, यमुनोत्री धाम में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने पहुंचकर धाम में हुए नुकसान जायजा लिया, अध्यक्ष जिला पंचायत ने पहले यमुनोत्री धाम में तीर्थ पुरोहितों के हाल चाल जाना, यमुना नदी के उफान से हुए नुक़सान का जायजा लिया, अपने स्तर से भी हर संभव मदद की बात कही, और फिर जानकी चट्टी में पहुंचकर नुक़सान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों और लोगों को सुना।
अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण बिजल्वाण ने बताया कि यमुनोत्री धाम मे भारी अतिवृष्टि हुई है और जिससे कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लोगों को व्यवसायिक तौर पर भारी नुकसान हुआ और इसके साथ साथ सरकारी परिसंपतियों का भी भारी नुकसान हुआ।
अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि जिला पंचायत भी आकलन कर रही है और शासन स्तर पर भी इसकी विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है जिससे यमुनोत्री धाम का पुनर्निर्माण कार्य हो सके ‌
और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि इस आपदा से निपटने के लिये आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार माही ने बताया कि मेरा धामी सरकार और देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी से धाम ओर क्षेत्र की ओर से विषेश आग्रह है कि यदि आप चारधाम यात्रा के प्रथम धाम श्री यमुनोत्री धाम का विकास और धाम को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी यमुनोत्री धाम के विकास हेतु समय से मास्टर_प्लान बनाकर केदारनाथ_धाम की तर्ज पर विकसित किया जाना जरूरी।
इस मौके जिला पंचायत के कर्मचारियों सहित तमाम गणमान्य लोग और तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।

Related posts

उत्तरकाशी:बाहरी राज्यों,जनपदों से आने वाले व्यक्तियों के सत्यापन के लिए एस0ओ0पी0 का पालन करना जरूरी:पुलिस अधीक्षक

admin

टैक्सी मैक्सी वाहन संघ के अध्यक्ष बने राकेश परमार 

admin

महाविद्यालय में “कार्यालय प्रबंधन व्यवहारिक पहल”पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

admin

You cannot copy content of this page