Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में गुलदार का आतंक एक आदमी को किया जख्मी अब अस्पताल में भर्ती… पढ़ें।

चिन्यालीसौड़़/ अरविन्द थपलियाल। विकासखंड चिन्यालीसौड़ के ग्राम पंचायत बनाड़ी निवाशी बलबीर लाल पुत्र कासीराम उम्र 40 वर्ष दतरुणा तोक छान मे परिवार सहित रहता है। वह आज सुबह तकरीबन साढे दस बजे अपने बैलों को पशुजलाशय मे पानी पिलाने के लिए ले जा रहा था कि घात लगाए गुलदार ने बलबीर लाल पर पीछे से गर्दन पर हमला कर दिया, जिसकारण वह हला करते हुए जोर जोर से चिलाया कि कुछ ही दूरी छान मे उसकी पत्नी पवित्रा देवी व उसका भतीजा विनोद ने उसकी चिलाने की आवाज सुनी तो वह मौके की ओर हो हला करते हुए दौड़े जिस कारण गुलदार जंगल की ओर भाग गया। बलबीर लाल के हाथ, फटे व गर्दन पर गुलदार के पैने व नुकीले तेज नाखून के हमले से घायल था उन जगहों से बहुत खून बह रहा था। उन्होंने घायल बलबीर लाल को बेमुस्कल डिगेटी पुल सड़क पर पहुंचाया व जहां से लोकल वाहन से उसे अतिप्राथमिक स्वास्थ्यकेंन्द्र बनचौरा प्राथमिक उपचार दिया गया। फार्मशिष्ट भगवान सिहं बिष्ट ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर घायल को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर किया जहां से घायल को 108 सेवा से जिलाचिकित्सालय ले जाया जा रहा है। कनिष्ठ उप प्रमुख उर्मिला रांगड़ ने वन विभाग से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है वहीं आदमखोर गुलदार को तत्काल पकड़ने या मार देने के लिए वन क्षेत्राधिकारी धरासू को दूरभाष से सूचना दी।श्रिमती रांगड ने बी0 एस0 एन0 एल0 से भी तत्काल बनाड़ी क्षेत्र मे लगे मोवाइल टावरों को चालू करने की गुजारिश भी की है। जिससे यहां नेटवर्किगं की सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि नेटवर्किगं की कोई सुविधा न होने के कारण ग्रामीणोे को अपनों की कुशलक्षेम य घटना की कोई जानकारी नहीं मिलती है तथा यहां मोवाइल सोपीस बने रहते है।

Related posts

पुलिस ने सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में किया जनजागरुकता शिविर का आयोजन

admin

22 वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस का उम्दा प्रदर्शन…

Arvind Thapliyal

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद जवान मनदीप नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि 

admin

You cannot copy content of this page