बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।जनपद के नगर पालिका बड़कोट में भीषण पेयजल किल्लत से जूझ रहे नगरवासियों का भूख हड़ताल व अनिश्चितकालीन धरना 46वें दिन भी जारी रहा ,नगर की महिलाओं व बुजुर्गों ने चिन्हित धरना स्थल पर अनोखे अंदाज में जमकर भजन कीर्तन व नारेबाजी करते हुए पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की।
मालूम हो कि नगरवासी पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग विगत 46 दिनों से करते आ रहें है। नगरवासी से.नि. सैनिक प्रवीन रावत छठे दिन भूख हड़ताल पर डटे रहे और अनिश्चितकालीन धरना 46वे दिन भी जारी रहा । भूख हड़ताल पर बैठे से.नि. सैनिक प्रवीन रावत के समर्थन देने उनकी बुजुर्ग माता पार्वती देवी पहुँची ,जो भवुक होकर सरकार को कोशति रही।
इस दौरान धरना स्थल पर कपकोट विधानसभा के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान चिन्हित धरना स्थल पर पंहुचकर समर्थन दिया।
दरसअल बड़कोट की जनता कई सालों से पेयजल संकट से जूझ रही है नगर वासियों ने जल संकट से निजात पाने व मांगो को लेकर 6 जून से क्रमिक धरना और 6 जुलाई से भूख हड़ताल और अनिश्चितकालीन धरना दे रहें है। अगर जल्द मांगो पर विचार नही हुआ तो बड़कोटवासी उग्र आंदोलन को विवश हो रहें । इस मौके पर नगर की सुमन चौहान,असरफी, सुषमा रतुड़ी,जशोदा राणा,ममता ,जयशीला,चतरी, राजकुमारी, रोशनी देवी,गीता , आराधना, सुशीला,अमिता,रीना,पूनम,प्रियंका, लक्ष्मी,प्यार देवी,भजन देई,शकुंतला,कला डिमरी,विजया,शर्मिला,सीता,कृष्णा, योगेश्वरी,आशा,रेखा सुनैना,शैला भद्री,सोना मिश्रवान ,सुनील थपलियाल, अजय रावत, प्रवीन सिंह रावत, सुंदर देई, विजय रावत भक्त, संजय अग्रवाल,केदार सिंह, संत ,सोबेन्द्र चौहान, एस एस रावत, पूर्ण सिंह रावत,मनमोहन,प्रताप रावत,गणेश,जय सिंह, कपिल ,ताजीराम,प्रदीप चन्द्रमणि,उपेन्द्र ,गौतम ,तेग सिंह,दिपेंद्र मिश्रवान,राकेश,लोकेंद्र गजेंद्र सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे।