उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।आई टी बी पी के जवानों ने घर जाकर अधिकारियों व जवानों ने शहीद जवान को किया याद।और उनकी फोटो पर पुष्प चढ़ा कर दी श्रदांजलि व किया नमन । सिपाही/जीडी अनिल राणा, 49वीं बटालिन में थे, जिन्होंने 2018 में अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य की पंक्ति में अपना जीवन बलिदान कर दिया। 30 जून रविवार को उनके घर, थाती धनारी, उत्तरकाशी, उत्तराखंड में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया और उनकी पत्नी श्रीमती आकांक्षा राणा उनके बच्चों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मालूम हो कि 30 जून 2018 को नार्थ ईष्ट अरुणांचल के बॉडर में स्काट ड्यूटी के समय अचानक वाहन में लैंड स्लाइड होने से जाबांज सिपाही अनिल राणा शाहिद हो गये थे। शाहिद के नजदीकी बटालिन मातलि से अधिकारी व कुछ जवान अनिल के घर पहुँचे जहाँ शाहिद जवान की फ़ोटो पर फूल चढ़ा कर श्रदांजलि दी गयी। अनिल की पत्नी आकांक्षा राणा भी 35वी आई टी बी पी बटालिन में सेवारत है।