बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।जनपद के बड़कोट नगर पालिका में पेयजल संकट कम होने का नाम नही ले रहा है। महिलाएं, बच्चे ,बुजुर्ग ,युवा पानी की बाल्टियां ढो ढो कर कई शारीरिक दिक्कत में आ गए है।
इधर नगरीय पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर चल रहे क्रमिक धरने में महिलाओं व आन्दोलनकारियो ने भजन कीर्तन करके सरकार को जगाने का आह्वान करते हुए मांगो के निस्तारण की उम्मीद जताई है। आन्दोलनकारियों का कहना है कि 21 दिनों से क्रमिक धरना चल रहा है और अगर जल्द पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति नही मिली तो 6 जुलाई शनिवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा।साथ ही चक्का जाम, सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयो में तालाबंदी सहित आंदोलन उग्र किया जायेगा।उन्होंने कहा कि बड़कोट के टैंकरों से बाल्टियां ढो ढो कर बीमार होने लग गए है, शरीर मे जगह जगह दर्द होने लगा है। उन्होंने कहा कि कुछ चन्द छुटभय्या नेता पेयजल पम्पिंग योजना को लेकर दुष्प्रचार कर रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। नगरवासियों ने राज्य सरकार से जल्द चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की उम्मीद जताई है। धरना देने वालो में समाजसेवी पूर्ण रावत,अजय सिंह बाडिया, दीपेंद्र मिश्रवान,नरोत्तम सेमवाल, अनिल सिंह,सत्य प्रसाद, डॉ सोबेन्द्र चौहन,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत,प्रदीप,बच्चन ,कपिल,ममता रावत, रिया,प्रिया,किरन, प्रवीण,उर्मिला,,प्रमबति,देवेन्द्र, जे पी गैरोला, सोबन राणा, राजाराम जगूड़ी, बसुदेव डिमरी, चैन सिंह असवाल, दिनेश रावत, भगवती भद्री,जय सिंह चौहान ,अमित रावत,सोना uyदेवी,कमला देवी,सुनीता दमीर,हेमा बच्छेर,बबिता ,उपेन्द्र सिंह,अनूप नौटियाल,अब्बल चन्द कुमाई,तेजेन्द्, बलेला ,ताजीराम आदि मौजूद थे।