नौगांव/ अरविन्द थपलियाल।उत्तराखंड राज्य में पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने कार्यकाल को बढाने को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं और पीएम और सीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि कोविड काल में दो वर्ष से कार्यकाल प्रभावित हुआ है।जनपद के उत्तरकाशी विकासखंड नौगांव में प्रधान संघ अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद जोशी के माध्यम से संगठन ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रधान संगठन की ओर से 2 वर्ष कार्यकाल बढ़ोतरी के लिए एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में विकासखंड के प्रधान संगठन अध्यक्ष बलवंत सिंह रावत जेष्ट प्रमुख किशन सिंह राणा, प्रधान संगठन के सचिव विकास मैठानी, कार्यकारिणी में धनवीर सिंह, विपिन सिंह, बहादुर सिंह, पवन कुमार विज,यपाल सिंह खेमराज सिंह ,सुषमा वर्मा ,विनीता देवी, पवित्र देवी ,प्रियंका देवी, चैन सिंह, प्रियंका नौटियाल, गिरीश, कुलदीप रावत, सुभाष चौहान, राकेश कुमार, सतीश कुमार, शीशपाल सिंह, जिले के उपाध्यक्ष राजमोहन बडोनी, कार्यकारिणी के सभी प्रधान सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।