बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।भारतीय जनता पार्टी मण्डल बड़कोट द्वारा नगर के मुख्य चौक पर रविवार को प्रखर राष्ट्रवादी विचारक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें समाजसेवी, युवा, किसान, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आज भले ही हमारे बीच में नहीं हैं, परन्तु उन्होंने जो विचार प्रस्तुत किया वह एक देशभक्त ही कर सकता है। वे आज भी विचारों के रूप में हमारे बीच जिन्दा हैं।
इस मौक़े पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भरत रावत , महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा राणा,मण्डल महामंत्री अमित रावत,सरपंच अजय रावत,विनोद राणा,पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी,समाजसेवी किताब सिंह रावत,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,प्यारे लाल,थॉलदार मण्डल अध्यक्ष बुद्धि सिंह गुसाँई, राजपाल,चमन सिंह, सुमन सिंह , दीपेंद्र रावत,कैलाश, सोनू मीर सहित दर्जनों लोग श्रदांजलि कार्यक्रम में शामिल है।