Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया विश्व योग दिवस और गंगोत्री धाम में हुआ योग… पढ़ें।

उत्तरकाशी/अरविन्द थपलियाल।उत्तरकाशी जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत सहित बड़ी संख्या में लोगों में प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने सभी लोगों को योग दिवस की शुभकामननाएं देते हुए कहा कि देवभामि उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी जिले का योग व साधना से सदियों से अटूट संबंध रहा है। इस धरती से कई प्रख्यात योगी निकले हैं जिन्होंने देश व दुनिया में योग का परचम लहराया है। श्री चौहान ने योग को विश्वव्यापी प्रतिष्ठा दिलाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी लोगों को निरोगी काया के लिए योग को अपनाने की अपील की। आयुष विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. कुलदीप नौटियाल, अनीता नौटियाल एवं राम मोहन रावत के निर्देशन में सामान्य योगाभ्यास के साथ ही विशेष योग प्रदर्शन भी किया गया। इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत, सीएमएस डॉ. प्रेम पोखरियाल, पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र चौहान, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्र, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. एसएस रावत, मुख्य शिक्षा आधिकारी एनएस बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ.प्रा.) जयेश बडोला, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, तहसीलदार सुरेश सेमवाल, निरीक्षक एसडीआरएफ जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण के साथ ही सामाजिक जगमोहन सिंह रावत, पंवार, नत्थी सिंह रावत, कमल सिंह रावत, सरिता भट्ट आदि गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला गंगा समिति के द्वारा भी पंजाब सिंध क्षेत्र घाट उत्तरकाशी में उत्तरकाशी में योगाभ्यास कार्यक्रम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट भी उपस्थित रहे।
जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित सुदूर मोरी विकास खंड तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में योग करने के साथ ही स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए योगाभ्यास को जीवनचर्या का नियमित हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया।

Related posts

बर्फबारी से जगी थी उम्मीद तो ओलावृष्टि ने ढाया कहर, फसलों को नुकसान, किसान संकट में..पढ़े पूरी खबर….

admin

चारधाम:- अब तक 56, कब थमेगा ये सिलसिला? पढ़े वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शास्त्री की रिपोर्ट…….

admin

प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु जारी की गई 1.35 करोड़ की सहायता धनराशि -सीएम धामी

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page