बड़़कोट/अरविन्द थपलियाल।नगर पालिका के सात वार्डवासी भीषण जल संकट से जूझ रहे है। पेयजल पम्पिंग योजना की धनराशि स्वीकृति के लिये क्रमिक धरना 10वे दिन भी जारी रहा,आंदोलनकारियों ने सोमवार 17 जून को शहरी विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल का बड़कोट आगमन पर घेराव करते हुए सरकार से पम्पिंग पयेजल की स्वीकृति की मांग करेंगे।
मालूम हो कि बड़कोट नगरवासी लम्वे समय से भीषण जल संकट से दिक्कत में है। नगरवासी लगातार क्रमिक धरना दे रहे है। और यमुना से पम्पिंग पेयजल योजना के लिए धनराशि सहित चार सूत्रीय मांग कर रहे है। इधर जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल का यमुनोत्री धाम दर्शन के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही धरना दे रहे नगरवासियो ने पेयजल पम्पिंग की मांग को लेकर घेराव करेंगे। आज धरना देने वालों में राजेश नेगी, रणवीर चौहान ,मनवीर चौहान,भूपेंद्र चौहान,राजेश उनियाल,सुमन रावत,सत्य प्रसाद नौटियाल,नरोत्तम रतूड़ी,विद्या सागर,मनवीर सिंह,दीपेंद्र मिश्रवान, नीरज ,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,अजय रावत, पूर्ण सिंह रावत, भगवती भद्री, मोहित थपलियाल,जय सिंह चौहान, कपिल राणा,प्रेम सिंह,ममता रावत,भागवत प्रसाद,रामकृष्ण बडोनी, बलबंत सिंह रावत,आलोक ,गुरुदेव,विपिन सिंह,प्रेम सिंह रावत ,प्रेमनाथ,विजय सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।