बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।उत्तराखंड राज्य में शिक्षा विभाग 3368 प्राथमिक शिक्षको की भर्ती करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से मात्र 327 प्रशिक्षु ही पास आउट हैं तथा 155 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण जुलाई माह में पूर्ण होना है तथा 2020-21 बैच का प्रशिक्षण दिसम्बर माह में पूर्ण होना है जिसमें 464 प्रशिक्षु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणरत हैं।
प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आने वाली भर्ती का सांकेतिक विरोध किया गया तथा शाम को 5 बजे से 7 बजे तक डायटों में ही बैठे रहे तथा विरोध जताया गया है कि अगर सभी पदों पर चरणवार भर्ती नहीं होगी तो सभी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय होगा तथा इसका सीधा फायदा बाहरी राज्यों के प्राइवेट संस्थानों से डी०एल०एड० करने वालों को होगा जो बड़ी संख्या में भर्ती हो जाएंगे।।
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल को ज्ञापन देने वालों में अभिषेक शर्मा ,दीपक वरुण ,दीपक सिंह, दीपक कुमार ,विकास राणा, विकास कुमार, संदीप पवार, रणवीर राणा ,अंकित कंडवाल, संदीप डोभाल ,उषा शाह, पूनम जोशी, पूजा कार्की , भावना मासीवाल ,खुशबू सांगुड़ी, यतेंद्र, राकेश, अखिल रमोला राखी दीपमाला शिवानी जोशी दिनेश अवनीश नेहा अंजू शुभम आदि सभी प्रशिक्षु मौजूद थे।