Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

नगर पालिका बड़कोट में भीषण जल संकट आंदोलन ने पकड़ा तूल अब होगी तालाबंदी…. पढ़ें।

बड़कोट/अरविन्द थपलियाल।नगर पालिका में भीषण जल संकट थमने का नाम नही ले रहा है। नगर वासियों ने 4 सूत्रीय मांगों के निस्तारण न होने की स्तिथि में 13 जून को उत्तराखंड जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। धरना स्थल पर नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर चार सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की है।
मालूम हो कि बड़कोट नगर पालिका में विगत तीन माह से भीषण जल संकट गहराया हुआ है। 6 जून से क्रमिक धरना तहसील परिसर में चल रहा है। सभी नगरवासियों ने यमुना से पम्पिंग पेयजल योजना की वित्तिय स्वीकृति किये जाने, माह मई और जून के बिल माफ किया जाय ,प्रत्येक साल लगाए जाने वाले जलकर समाप्त किये जाय और नगर में जाल की तरह फैले पाइपलाइन को सुव्यवस्थित किया जाय । मूलभूत समस्या का निस्तारण न होने की स्थिति में नगरवासी उत्तराखंड जल संस्थान विभाग में तालाबंदी कर अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे। नगर वासियों ने उत्तराखंड सरकार से पेयजलापूर्ति हेतु पम्पिंग योजना की तत्काल स्वीकृति की मांग उठाई। धरना व ज्ञापन देने वालो में सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत,श्रीमती जशोदा राणा, श्रीमती कृष्णा राणा ,मोहित थपलियाल, नीरज रावत,पूर्ण सिंह रावत,कपिल राणा,चन्द्रमणि जोशी,बलबीर असवाल, बचन दास,नीरज रावत श्यामलाल,दलबीर रावत,दीपेंद्र मिश्रवान,प्रताप रावत,विजयपाल,आशा रावत,मुन्नी देवी,ललिता भंडारी,बबिता,सुनीता सिंह,मीमा,चत्री देवी,प्रीति देवी,राजकुमारी,ममता,नरोत्तम दत्त,भागीरथी,प्रेमलता,राखी, पूनम,मनमोहन ,कुलवंती,रेशा,अंजली,हिमनी, सीमा,उमा देवी,भागवंती,बृजमोहन भट्ट,दिनेश सिंह,उमेद सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Related posts

केदारनाथ उप चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर कांग्रेस ने पहाड़ के मुद्दों पर भाजपा को घेरा… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल को मातृत्व शोक, पत्रकारों ने शोकसम्वेदना व्यक्त की,पढ़े पूरी खबर…..

admin

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा : फिजिक्स के पेपर में नकल करते हुई पकड़ी गई इंटर की छात्रा

admin

You cannot copy content of this page