Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

माँ भद्रकाली मन्दिर प्रांगण पौंन्टी में चल रही रामलीला प्रथम दिवस- कैलाश लीला… पढ़ें।

बड़कोट।तहसील बड़कोट के पौन्टी गांव में 7जून से रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन हो गया है। शनिवार की रात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान पूर्वक पूजन किया गया। रात में मंत्रोच्चार व जयश्री राम के जयघोष के बीच ध्वज लगाया गया। कलश पूजन के साथ ही भगवान श्रीराम,गणेश जी और मां भद्रकाली व नाग देवता आदि देवी-देवताओं की पूजा और आरती की गई। रामलीला प्रथम दिवस- कैलाश लीला कार्यक्रम में रात्रि पर बतौर मुख्य अतिथि महिमानंद तिवारी, हरीश डिमरी, मनवीर भंडारी, रविंद्र सिंह भंडारी, बुध्दि राम बहुगुणा, श्रीकुलानंद बहुगुणा , जयदेव सिंह ,राणा मनमोहन भण्डारी , ममलेश ड़िमरी .श्रीमती आनंदी पंवार, श्रीमती बामू देवी, श्रवण राणा, सुभाष लाल , ऐलम दास , प्रेम लाल,रामलीला कमेंटी के समस्त कार्यकर्ता अध्यक्ष गौरव रावत ,हिमांशु तिवारी .ऋषि भूषण ,पंकज भंडारी ,देवाशीष भंडारी,अंशुल भंडारी, विवेक पंवार मोहित पंवार .प्रवेश तिवारी विशाल भूषण,दिग्विजय रावत ,अभय चौहान,सूरज रावत , पंवार, हारमोनियम मास्टर जमुना प्रसाद तिवारी, सुनिल बैसारी और मुकेश बेसारी सहित तमाम गणमान्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया आईटीबीपी के अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में प्रतिभाग

admin

शर्मनाक:पिता ने किया अपनी ही नाबालिक बेटी से दुष्कर्म ,माँ की तहरीर पर पुलिस ने धर दबोचा

admin

ग्राम प्रहरी संघ ने मानदेह बढोत्तरी सहित तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन भेजा मुख्यमंत्री को,मानकों से भी कम मानदेह मिलने से है प्रहरी नाराज,पढ़े पूरी खबर….

admin

You cannot copy content of this page