बड़कोट।तहसील बड़कोट के पौन्टी गांव में 7जून से रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन हो गया है। शनिवार की रात वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान पूर्वक पूजन किया गया। रात में मंत्रोच्चार व जयश्री राम के जयघोष के बीच ध्वज लगाया गया। कलश पूजन के साथ ही भगवान श्रीराम,गणेश जी और मां भद्रकाली व नाग देवता आदि देवी-देवताओं की पूजा और आरती की गई। रामलीला प्रथम दिवस- कैलाश लीला कार्यक्रम में रात्रि पर बतौर मुख्य अतिथि महिमानंद तिवारी, हरीश डिमरी, मनवीर भंडारी, रविंद्र सिंह भंडारी, बुध्दि राम बहुगुणा, श्रीकुलानंद बहुगुणा , जयदेव सिंह ,राणा मनमोहन भण्डारी , ममलेश ड़िमरी .श्रीमती आनंदी पंवार, श्रीमती बामू देवी, श्रवण राणा, सुभाष लाल , ऐलम दास , प्रेम लाल,रामलीला कमेंटी के समस्त कार्यकर्ता अध्यक्ष गौरव रावत ,हिमांशु तिवारी .ऋषि भूषण ,पंकज भंडारी ,देवाशीष भंडारी,अंशुल भंडारी, विवेक पंवार मोहित पंवार .प्रवेश तिवारी विशाल भूषण,दिग्विजय रावत ,अभय चौहान,सूरज रावत , पंवार, हारमोनियम मास्टर जमुना प्रसाद तिवारी, सुनिल बैसारी और मुकेश बेसारी सहित तमाम गणमान्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।